Share This :

नीचे आपको Hindi Shayari on Relationship के टॉपिक से रिलेटेड कुछ बहुत ही अच्छी और नयी शायरी मिलेंगी जो आपको जीवन में रिश्तों की सच्चाई से रूबरू करवाएंगी।

आज रिश्तें-नाते नाम के रह गए,
रेत पर बने हुए घरौंदे सब ढह गए,
हर कोई अपनी -अपनी कह गया,
दिल में आया तूफ़ान भी थम गया,
ना जाने क्यों ये दिल सब सह गया,
हर रिश्ता क्यों आज पीछे छूट गया,
दिल से ना कभी कुछ कहा गया,
पर कम्बख्त ये चेहरा सब कह गया।

जो लोग करीब थे कभी, आज वो हमसे दूर हो गए,
अपनी -अपनी जिंदगी में ही मसरूफ हो गए,
शायद ये वक़्त का तकाजा हो, या फिर,
शायद अब हमसे दूर होने का इरादा हो,
ये मिलना और बिछड़ना सब खेल तो किस्मत का होता हैं,
कोई दुःख में तो कोई सुख में भी रोता हैं,
तुम बस अपने क़दमों को आगे बढ़ाते रहना,
जितना सह सको सिर्फ तुम उतना ही सहना,
क्योंकि तुम खास हो, किसी का अहसास हो,
किसी का ख्वाब हो, तो किसी का विश्वास हो,
किसी की पहचान हो, तो किसी के जीने की आस हो,
खुद के लिए नहीं तो औरों के लिए खास हो जाओ,
हंसी अगर नहीं आती हैं तो सिर्फ मुस्कराओ,
जिंदगी कठिन हैं, पर तुम इसे जीत जाओ,
राह कितनी भी कठिन हो, पर तुम ना घबराओ,
क्योंकि तुम ही हो, जो इस जीवन को जीत सकते हो,
खुद पे आ जाओगे तो पहाड़ों को भी चीर सकते हो,
खुद के विश्वास को ना तुम डगमगाने देना,
यदि समस्या आ भी जाए, तुम बस मुस्करा देना,
समय के साथ हर दुःख भी चला जाएगा,
जो टिका रहेगा आँधियों में भी,
वो अपनी मंजिल तक जरूर जाएगा।

तुम खुद के दिल को समझ जाओ, फिर औरों को समझ लेना,
जिंदगी छोटी हैं बहुत हंस बोल लो, फिर शिकायतें कर लेना,
सब अपनी किस्मत का खाये, फिर किसी से क्या लेना देना,
जो भी मिले इस जीवन की राह में बस तुम मुस्करा देना,
इन मुसीबतों में तुमने तो मुस्कराना ही छोड़ दिया,
जीवन के संगीत को गुनगुना ही छोड़ दिया,
जबकि तुम्हे पता हैं, ये दुनिया का अजब मायाजाल हैं,
यहाँ हर कोई अपने आप में ही कमाल हैं,
कुछ ना कुछ तो हर किसी से तुम सीख जाओगे,
जिंदगी की शतरंज को तो अच्छे से खेल पाओगे,
अब जिंदगी में सबकी सब कुछ खेल हो गया हैं,
हर कोई अपने में ही बस मगरूर हो गया हैं,
ना कोई शिकायत करे, और ना सवाल करे,
सच ही कहा हैं कि, तुम खुद के दिल को समझ जाओ, फिर औरों को समझ लेना।

कई बार दिल रोया ये अकेले में,
हम तो अकेले थे इस जीवन के मेले में,
पर चलना पड़ा, रुकना पड़ा जब जैसा वक़्त आया,
दिल तो रोया बहुत पर ये चेहरा मुस्कराया,
क्योंकि जिंदगी को जीने का ढंग आ गया था,
बेरंग सी दुनिया में एक रंग आ गया था,
कोई था अपना इस भीड़ में मेरा भी,
जिसे दिल ने चाहा, पूजा और सराहा भी,
जिसके आने से दिल ने धड़कना सीखा,
मेरे इस टूटे दिल ने मचलना सीखा,
हर तरफ से खुशियों के पैगाम आ गये,
दूर थे पहले फिर हम पास आ गए,
दिल की ख़ुशी का क्या बताये यारों,
अजनबियों के साथ भी हम मुस्करा गए।

Hindi Shayari on Relationship

हर कोई अकेला हैं यहाँ इस जिंदगी के मेले में,
सामने हस्ते हैं सभी फिर रोते हैं अकेले में,
जिंदगी से कोई भी आज तक ना लड़ पाया हैं,
जितना भी बुरा वक़्त हो पर सबने निभाया हैं,
जिंदगी ऐसे ही हर रोज अटखेलियाँ खेलती हैं,
कभी ख़ुशी तो कभी गम के बादल भेजती हैं,
पर इन मुश्किलों से तुम कही ना घबरा जाना,
दुःख आये तो आये पर तुम मुस्कराते जाना,
क्योंकि हर कोई अकेला हैं यहाँ इस जिंदगी के मेले में।

बात अनजाने में ही कही हो पर खास हो गयी,
भीड़ में भी कुछ अपनों से मुलाक़ात हो गयी,
ऐसा लगा कि जीवन को नयी राह मिल गयी,
धीरे -धीरे यूं ही जिंदगी की शाम हो गयी,
कोई चला गया इस दुनिया से याद बनके,
कोई आ गया इस दुनिया में नया मेहमान बनके,
वाह रे ! जिंदगी के खेल अजब निराले हैं,
बात अनजाने में ही कही हो पर खास हो गयी।

Keep Smiling and Be happy.

Share This :