Share This :

How to maintain house all the time, (हर समय घर को कैसे मेन्टेन रखें) घर एक ऐसी जगह, जहाँ सबसे ज्यादा सुकून होता हैं, चाहे जितना देश -विदेश टहल लो, एक बात से आप भी इंकार नहीं कर सकते हैं की जो सुकून अपने घर पे हैं, वह कही भी नहीं होता हैं।

घर को यदि रोज मेन्टेन ना किया जाए तो शायद ये भी रहने जैसा नहीं होगा, ऐसे में रोज घर को मेन्टेन करने की समस्या से भी लाखों लोग जूझ रहे हैं, आज लोग अपने घर को अच्छा करना चाहते तो हैं, पर busy और unorganized life की वजह से maintain नहीं कर पाते हैं।

आज कुछ ऐसी छोटी -छोटी tips आपके साथ share करुँगी, जिनको अपनाकर आप अपने घर को जल्दी और ज्यादा time तक maintain रख पाएंगे।

आपको कुछ ज्यादा नहीं, बस अपनी कुछ आदतों को बदलना होगा, और जैसे ही आप अपनी habits को change करेंगे, आप पाएंगे की आप उतने ही समय में अपने को और अपने घर को और ज्यादा अच्छे से manage करने लगे हैं।

आप इस पोस्ट को पढ़कर रहे हैं, ये इस बात का सबूत हैं की आप करना तो बहुत कुछ चाहते हैं, पर कर नहीं पाते हैं। जीवन में आप smart work करके भी अपनी life को अच्छे से lead कर सकते हैं।

एक सुन्दर और साफ़ -सुथरे घर में तो हर कोई रहना चाहता हैं, और सबसे अच्छी बात हैं की इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत भी नहीं हैं, आप थोड़ा -थोड़ा करके भी बहुत अच्छा कर सकते हैं।

How to maintain house all the time
How to maintain house all the time

घर में सिर्फ जरुरत की चीजे रखे

घर आप चाहे जितना भी बड़ा क्यों ना ले लें, जब उसमे रहना start करो तो उसके बाद वह छोटा लगने लगता हैं क्योंकि धीरे -धीरे गृहस्थी बढ़ती जाती हैं और ना चाहकर भी बहुत सी ऐसी चीज रखनी पड़ती हैं जिनकी जरुरत शायद ही कभी पड़ती हो, ऐसे में मेरा सुझाव हैं, अपने घर में वह चीजे रखे जिनकी जरुरत बहुत ज्यादा हो, जिससे आप अपने घर को ज्यादा अच्छे से व्यवस्थित रख पाएंगे, और आपको सफाई करने में भी आसानी रहेगी।

भारतीय लोग अपने लिए कुछ करे या ना करे, पर मेहमानों के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं, और इसी के चलते वह अपने घर में बहुत सी ऐसी चीजे रख लेते हैं जिनकी जरुरत कभी साल दो साल में पड़ती हो। घर में सामान कम रखें, कभी जरुरत पड़े तो थोड़ा एडजस्ट करना सीखे क्योंकि आप अपने घर में जो भी लेकर आते हैं, उसमे आपका पैसा, ऊर्जा और समय सब लगता हैं।

आपने भी नोटिस किया होगा, घर में जितना कम सामान होता हैं, उतना ही जल्दी घर को मैनेज करना आसान होता हैं।

शौकिया शॉपिंग से बचे

शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा हैं, फिर चाहे कपडे हो, किचन का सामान हो, decorations items हो या फिर घर का सामान हो। शॉपिंग करना अच्छी बात हैं, पर जितनी जरुरत हो उतना ही करे। किसी को देखकर शॉपिंग कभी ना करे, आपके पास किस चीज की कमी हैं, या जरुरत हैं, सिर्फ वही खरीदे, इससे एक तो आप अनचाही चीजों से बच जाएंगे और आपके पास जो भी चीजे होंगी उनको आप और ज्यादा अच्छे से मैनेज कर पाएंगे।

जब भी घर से बाहर निकले तो इस mindset के साथ बाहर ना जाए की कुछ खरीद कर ही लाना हैं , या कोई और खरीद रहा हैं, तो आपको भी खरीदना हैं, इसलिए जब भी कुछ खरीदें तो पहले से चेक कर ले की आप जो खरीदने जा रही हैं उसकी वास्तव में जरुरत हैं भी या नहीं हैं।

चीजों को व्यवस्थित रखे

यदि आप घर को साफ़ -सुथरा और attractive बनाना चाहती है, तो घर के में जितने भी लोग हैं, उनको एक आदत को अपनाना होगा, की जो चीज जहा से उठाये उसे वही वापस खुद रखे, इससे आपके बहुत से काम आसान हो जाएंगे और जब आपको जिस चीज की जरुरत होगी तो बिना समय गवाये वह चीजे आपको मिल जाएंगी।

कुछ लोग आलस में सोचते हैं की बाद में रख देंगे, और इसी आलस में सब चीजे अस्त -व्यस्त हो जाती हैं, इसलिए इस आदत को घर के सभी सदस्य अपनाये, जिससे किसी एक के ऊपर घर की सारी जिम्मेदारी ना आये, और सबके पास खुद का अपना समय भी हो, जिसको वह अपने लिए प्रयोग कर सके।

हर काम को समय पे निपटा ले

काम को बिना छोड़े पूरा करे, अक्सर लोग सोचते हैं की कर लेंगे, अभी तो बहुत टाइम हैं, और इसी चक्कर में वह अपने लिए काम के ढ़ेर लगा लेते हैं। लाइफ में वही लोग success हैं जो अपने काम को एक निश्चित समय में ही पूरा कर लेते हैं।

जब आपको काम समय से पूरा करने की आदत होगी, तो आपका घर सदैव साफ़ -सुथरा ही दिखेगा और आपको कभी भी बहुत ज्यादा मेन्टेन करने के लिए समय नहीं देना होगा।

एक ही दिन में सारा काम निपटाने से बेहतर हैं की रोज छोटे -छोटे कामो की लिस्ट बनाये और उन्हें पूरा करते जाए, जिससे घर भी अच्छा रहेगा और आप भी अच्छा महसूस करेंगे और कोई अचानक भी आपके घर आ जाएगा तो आपको कोई टेंशन भी नहीं होगी, क्योंकि आपको पता है की घर को कैसे मैनेज करना हैं।

सब दिमाग का खेल हैं, आप यदि अपने आपको व्यवस्थित कर लेंगे, तो घर हो या बाहर सब अपने आप व्यवस्थित हो जाएगा।

सफाई को लेकर आलसी ना बने

सफाई, एक ऐसी जरुरत हैं, जिसे यदि डेली ना किया जाए तो शायद आप अपने ही घर में नहीं रह पाएंगे। अक्सर लोग हर काम को तो बहुत अच्छे से मैनेज करते हैं, पर जब बात आती हैं घर को मेन्टेन करने की तो वह अपने हाथ खड़े कर देते हैं, ऐसे में आपको खुद को मोटीवेट रखना हैं, और एक सुन्दर घर में रहने की कल्पना भी करनी हैं, जिससे भले ही आप अपने सपनों का महल ना बने सके पर उससे मिलता -जुलता महल तो बना ही लेंगी।

आलस, एक बहुत बड़ी समस्या हैं, और जो व्यक्ति आलसी होता हैं, उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं लगता हैं की वही कितना बड़ा आलसी हैं, इसलिए आप अपने routine को organized रखे, और काम करने की आदत को भी बनाये रखे जिससे आप आसानी से घर की चीजों को मैनेज कर सके।

सब काम maids के ऊपर भी ना छोड़े, खुद से देखे की आपको कहा पर किस लेवल की सफाई चाहिए, क्योंकि maids अपने हिसाब से करेंगी, और आप अपने हिसाब से करोगी या फिर करवाओगी।

डेली, वीकली और मंथली प्लान करे

डेली, वीकली और मंथली, आपको अपने घर के मेंटेनेंस के लिए क्या -क्या करना हैं, इसके लिए पहले से प्लान कर ले क्योंकि किसी भी चीज को करने के लिए पैसा, ऊर्जा और समय तीनो चीजों की जरुरत होती हैं और आपको नहीं पता हैं, की आने वाले दिनों में किस चीज की कमी आने वाली हैं।

सब कुछ planned होगा, तो उसको पूरा करना ज्यादा आसान होगा और जल्दी भी हो जाएगा क्योंकि काम करने से ज्यादा समय, कैसे करना हैं, इसमें लग जाता हैं।

समय को मैनेज करे

समय ना ही रुका हैं, और ना ही रुकेगा, ये बात तो आपको अच्छे से समझ आ चुकी होगी, इसलिए समय को mange करने के बजाय अपने आप को मैनेज करे।

हर काम के लिए एक समय निश्चित करे, और कोशिश करे, की उसे उसी समय में पूरा भी कर दे क्योंकि अगर काम ज्यादा pending होते गए तो गाडी कभी ट्रैक पे नहीं आ पाएंगी।

हेअल्थी लाइफस्टाइल बनाये

जीने को तो सभी जीते हैं, पर क्या आप healthy life lead कर रहे हैं। हेअल्थी लाइफ का मतलब एक ऐसी लाइफस्टाइल जिसमे हेल्थ, वेल्थ, सुख-शांति सब कुछ हो, अगर नहीं जी रहे हैं तो जीने के लिए बेहतर प्रयास करे। जब आप खुश होंगे, अच्छा महसूस करेंगे तो आप खुद को और अपने घर को भी ज्यादा अच्छे से व्यवस्थित कर पाएंगे।

अक्सर आपने भी नोटिस किया होगा की जब मन दुखी और परेशान होता हैं तो कुछ भी करने का मन नहीं करता हैं, पर जब दिल सुखी और खुश होता हैं, तो चाहे जितना काम कर लो, बिलकुल भी थकावट का अहसास नहीं होता हैं, इसलिए लाइफ में व्यवस्थित रहे।

गेस्ट रूम बनाये

डेली तो आसानी से घर को साफ़ -सुथरा किया जा सकता हैं, पर जब घर में कोई एक भी नया सदस्य आ जाता हैं, तो घर पहले के जैसा व्यवस्थित नहीं रह पाता हैं, ऐसे में अपने घर में एक गेस्ट रूम जरूर बनाये, जिससे आपका पूरा घर अव्यवस्थित नहीं होगा और आने वाले को भी अच्छा लगेगा, लेकिन यदि आपके घर में इतनी जगह नहीं हैं की अलग से गेस्ट रूम बनाया जाए तो आप घर के कॉमन एरिया जैसे ड्राइंग रूम इत्यादि को ही यूज करे या फिर घर में यदि कोई कमरा खाली हो, तो उसको भी गेस्ट के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

आपका घर जब साफ -सुथरा दिखेगा तो गेस्ट भी उसे साफ़ -सुथरा रखेंगे।

घर के डेकोरम को मेन्टेन रखे

घर में चाहे चीजे कम रखे, पर उनको इतना ज्यादा व्यवस्थित रखे, की किसी भी नए बन्दे को देखकर एक सुकून मिले और वह भी उसे वैसा ही रखना चाहे। अक्सर जब हम होटल के रूम में जाते हैं तो कितना सुकून मिलता हैं, आपको अपने घर को होटल तो नहीं बनाना हैं, पर उसे इतना neat and clean रखना हैं की कोई भी उसे गन्दा करने से पहले सौ बार सोचे।

देखिये आप अपने घर के डेकोरम को जितना मेन्टेन रखेंगे, उतना ही कोई अन्य इंसान भी रखेगा।

लोग उस जगह पे ही गन्दगी फैलाते हैं, जहा पहले से ही गन्दगी होती हैं, इसलिए साफ़ -सुथरा रखे और लोगो को भी रखने के लिए प्रेरित करे। आजकल लोग छोटी -छोटी बातों को follow नहीं करना चाहते हैं, पर यदि आप धीरे -धीरे लोगो को अपनी बात समझायेंगे तो लोगो को समझ में आने लगेगा।

आज सबको साफ़ -सुथरा मेन्टेन घर चाहिए, तो ऐसे में जिम्मेदारी सिर्फ एक बन्दे की नहीं हैं, बल्कि घर में रह रहे हर एक इंसान की हैं कि वह भी घर को managed रखने में अपना contribution दे।

अपने घर के कुछ रूल्स बनाये

आपका घर हैं, तो रूल्स भी आपके ही फॉलो होंगे, इसलिए आप अपने घर में कुछ ऐसे रूल्स बनाये, जिसे हर कोई फॉलो करना चाहे। किसी भी आदत को बनाने में टाइम जरूर लगता हैं, पर यदि एक बार अच्छी आदत बन गयी तो आपको अच्छा लगने लगेगा।

हर चीज को जहा से ले वही रखे, ये भी एक रूल है, इस तरह से आप अपने घर के रूल्स बना सकते हैं।

कपड़ो को इधर -उधर ना छोड़े

अगर आपने अपने घर के सारे कपड़ों को अच्छे से रखना सीख लिया, तो समझ लीजिये आधे से ज्यादा काम आपने पहले ही मैनेज कर रखा हैं। आपके घर में तौलिया कहा रहती हैं, कपडे कैसे रखती हैं आप, बालकनी में कपड़ो की भरमार तो नहीं, कपडे अलमारियों से गिरे तो नहीं जा रहे, पुराने कपड़ो से बक्से और अल्मारिया भरे तो नहीं पड़े हैं, तो बहुत अच्छी बात हैं, परन्तु यदि ये सब चीजे आपके घर में भी हैं तो तुरंत सही कीजिये और अपने घर के सारे कपड़ो को अच्छे से फोल्ड करके रखिये, जिससे आपको जरुरत पड़ने पे आसानी से मिल भी जाए और देखने में भी अच्छे लगे।

छोटी -छोटी चीजों को मैनेज कर लीजिये बड़ी चीजे अपने आप मैनेज हो जाएंगी। कहते हैं की कपड़ो की क़द्र कीजिये, कपडे आपकी क़द्र करेंगे, बिलकुल सही बात हैं, आप चाहे जितना बिजी क्यों ना हो, जो भी यूज करे, उसे संभाल कर रखने की जिम्मेदारी भी आपकी ही हैं।

स्टडी रूम का समुचित प्रयोग करे

घर में यदि पढ़ने वाले बच्चे हैं, तो उनके लिए एक रूम या घर में एक ऐसी शांतिवाली जगह बनाये, जहा वह आराम से बैठकर पढ़ सके क्योंकि जब बच्चो के पढ़ने की जगह निश्चित नहीं होती हैं, तो उनकी बुक्स और स्कूल बैग कही भी पड़ा रहता हैं, जिससे घर देखने में भी गन्दा रहता हैं, और बच्चे को पढ़ाई का सही माहौल नहीं मिल पाता हैं।

घर के अंदर हर चीज को करने के लिए एक जगह निश्चित होनी चाहिए, जैसे खाना डाइनिंग टेबल पे ही या किचन एरिया में ही खाना चाहिए, ना की घर के बैडरूम और ड्राइंग रूम में कही भी खाये।

घर के लोगो को भी उनके काम बता दे

घर में जितने भी लोग हैं, उनको उनके काम पहले ही समझा दे क्योंकि जब तक आप जिम्मेदारी नहीं देंगी तब तक सारे लोग घर को मेन्टेन रखने में अपना कंट्रीब्यूशन नहीं देंगे, पर जब सबको सबके काम पता होंगे, तो घर को कोई इतना ज्यादा अव्यवस्थित भी नहीं करेगा क्योंकि जब खुद से करना पड़ता हैं, तो कोई भी मेंटेनेंस में बाधा नहीं बनता हैं।

बेडशीट को हमेशा प्रेस करके लगाए अगर आपका बैडरूम अच्छे से साफ़ सुथरा है, और खासकर बेड पे बिछी चादर साफ़ सुथरी और pressed हैं, तो आप कह सकते हैं, घर अच्छा दिखने लगता हैं। आपके घर की फर्श चमक रही हो, और चीजे सही से ना रखी हो, या ना लगी हो तो आपको कुछ अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए घर को साफ़ करने से पहले चीजों को व्यस्थित रखे, जिससे आपका समय भी कम लगेगा और आपका घर हमेशा सुन्दर और साफ़ ही रहेगा।

थोड़ी मेहनत लगेगी, पर यदि धुली हुयी चादर को प्रेस करके लगाएंगे तो आपका बेड बहुत अच्छा दिखेगा और आपको नींद भी सुकून की आएँगी।

ड्राइंग रूम को clean and organized रखे

ड्राइंग रूम एक कॉमन एरिया हैं, जहा पर सबसे पहले कोई भी आकर बैठता हैं, इसलिए इस एरिया को सदैव साफ़ -सुथरा और व्यवस्थित रखे जिससे जब कोई भी अचानक आ जाए तो आपको जल्दी से भागना ना पड़े और ना ही शर्मिंदा होना पड़े।

किचन को आवश्यकता से ज्यादा ना भरे

दिखावे पे विश्वास ना करे, और अपनी किचन में सिर्फ उतनी ही चीजों को रखे, जिनसे आप डेली काम लेते हो, जिससे आपको किचन को साफ़ करने में आसानी लगेगी। जो चीजे आपको नहीं यूज करनी हैं, किसी जरूरतमंद को दे दीजिये, घर में चाहे कम चीजे रखे, पर अच्छी रखे। किचन हो या फिर घर हो, जितना कम सामान होगा आप उतना ही ज्यादा अच्छा घर को मैनेज कर पाएंगी।

जूतों और चप्पलो को जगह निश्चित करे

जूतों और चप्पलो को जगह निश्चित करे, ना की कही भी रखने की आदत डाले। आप इनके लिए या तो घर के बाहर या फिर अपनी बालकनी में जगह बना सकते हैं, कही भी रखे, इनको कवर्ड करके ही रखे, जिससे आसानी से किसी की नजर में ना आये।

Share This :