Share This :

अपनी लाइफ को एक सही दिशा देना ही वास्तव में असल जिंदगी हैं। How to Make Your Life Meaningful ये सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं, कभी ये ना सोचे की आ ही गये हैं दुनिया में तो कट जायेगी जिंदगी धीरे -धीरे।

आपने भी कईयों को कहते सुना होगा की आधी जिन्दगी कट गयी हैं आधी और कट जायेगी , ये दर्शाता हैं की आप अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं, और ना ही आप जिंदगी को वास्तविकता को समझ पाए हैं।

हमेशा एक बात याद रखे, मानव जीवन बहुत ही मुश्किलों से मिलता हैं, और आपके हजारों जन्मो के अच्छे कर्मो का फल होता हैं , इसलिए अपने जीवन को कभी कोसे ना। जीवन को आप एक पल से कभी भी judge ना करें, किसी एक पल में आप इतने खुश होते हैं की आपको जिंदगी बहुत ही खूबसूरत लगने लगती हैं और दूसरे ही पल में आप अपने आप को दुखी महसूस करते हैं।

यही जीवन की सच्चाई हैं, ना कोई हमेशा हंसेगा और ना ही कोई हमेशा रोयेगा। ना कोई हमेशा पायेगा और ना ही कोई हमेशा खोयेगा, सबको उसके कर्मो के हिसाब से सुख और दुःख मिलेगा।

जिंदगी को काटों से फूलों से सजाओ, अच्छी बातों को दिल से लगाओ और बुरी बातों को अपने दिल से निकाल दो। लाइफ में बड़े बनो, सबको माफ़ करना सीखों, हालांकि ये बहुत कठिन हैं, पर ना मुमकिन नहीं। आप किसी के कर्मो पर ध्यान ना दो, आप अपनी राह को सही रखे।

How to Make Your Life Meaningful
How to Make Your Life Meaningful

Life को meaningful बनाने की Tips

यदि आप भी अपनी लाइफ को meaningful बनाना चाहते हैं, तो नीचे बताई गयी बातों का अनुशरण ( follow) करें।

अपना Goal Set करें

आप अपनी लाइफ को कैसा बनाना चाहते हैं, जीवन में क्या करना चाहते हैं, क्या पाना चाहते हैं, इस सब के बारे में विचार करें। जब तक अपनी लाइफ में कोई गोआल सेट नहीं करेंगे, जीवन को ना सही मायने में जी पाएंगे और ना ही समझ पाएंगे।

जिस व्यक्ति को ये तक नहीं पता की वह जीवन में क्या करना चाहता हैं, उसका जीवन व्यर्थ हैं । जीवन की सार्थकता तो तभी हैं, जब आप अपने जीवन को सही दिशा में एक विशेष कार्य को पूरा करे। हम सब कही ना कही किसी उद्देश्य के तहत इस दुनिया में आये हैं, तो ऐसे में हम सब को अपने कर्मो पर पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमारे कर्म ही हमारे लिए स्वर्ग या नरक का द्वार खोलेंगे।

आपके जीवन में खुशिया और सुकून तभी आएगा जब आपका जीवन उद्देश्य पूर्ण होगा , जब आप अपनी लाइफ को अच्छे से लीड करने में व्यस्त होंगे। दुनिया में वह लोग भी दुखी हैं, निराश हैं, जो अकेले हैं, जिन्हे पता ही नहीं हैं, क्या करना हैं, क्यों करना हैं, कैसे करना हैं, कहा जाना हैं और कहा नहीं, मतलब अपने जीवन में आप जितने अच्छे कर्म करेंगे आपका जीवन उतना ही meaningful होगा।

दूसरों के काम आये

आज अपने लिए तो सब जीते हैं, सबको अपनी सुख -सुविधा की चिंता रहती हैं, पर आज समाज में ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों का ख़याल रखते हैं, और कही ना कही अन्य लोगो का ख्याल रखना भी एक इंसानियत और अपनापन हैं।

जो व्यक्ति दूसरे के दुःख में रो दे , जो दूसरे की परेशानी में खुद को परेशान पाए, असल में तो ऐसे लोग अपने जीवन को सार्थक बना रहे हैं, पर आज समाज का एक अलग ही रंग आपको देखने को मिलेगा जहा कोई किसी की फिक्र नहीं करता हैं।

सब मैं , मैं की बात करते हैं, कोई हम, हम की बात नहीं करता हैं।

हम सब को अपनी सोच को बदलना होगा, सबके लिए दया , प्यार और आदर रखे, ये ना सोचे की सामने वाला तो कुछ नहीं कर रहा हैं। जो जैसे करेंगे वो वैसा ही भरेगा, इसलिए आप अपनी लाइफ में ऐसे कर्म करे, जिससे आपकी लाइफ meaningful बने।

किसी भी Situation में भी ना घबराये

आपकी life तभी meaningful बनेगी , जब आप हर situation में डट कर (face) खड़े रहेंगे। जब आप दुःख में भी मुस्कराएंगे।

जब आप रोने पर भी किसी को कुछ नहीं कहेंगे। जब आप अपनी लाइफ को खुद से manage करना start कर देंगे। जब आप हर तरफ खुशिया बिखेरेंगे तभी आप अपनी लाइफ को meaningful बनाने में सक्षम होंगे।

Share This :