Share This :

जीवन में सफलता को पाने के लिए बड़े सपने देखना क्यों जरुरी हैं (Jeevan Mein Safalta Paane Ke Liye Bade Sapne Dekhna Kyon Jaruri hain) क्योंकि जहा चाह होती हैं वही राह होती हैं। जब आप जीवन को बिना सपनो के जीते हैं तो आप अपनी Life में बिना पंखो के होते हैं , जो मिल जाए अच्छा ना मिले तो अच्छा , कही ना कही एक ऐसी Life जिसको जिंदगी से कुछ नहीं चाहिए।

ये जिंदगी बहुत खूबसूरत हैं, यहाँ सब कुछ हैं बस आपको सच्चे मन अपनी बाहें फैलाने की जरुरत हैं। जीवन में कभी भी ये मत सोचियेगा की ये मेरे लिए नहीं हैं, या मैं इसे नहीं पा सकता हूँ, मेरे लिए तो ये एक सपना हैं।

जीवन में सपने देखिये , ऐसे सपने देखे जो आसानी से पूरे ना हो। सपने होंगे तभी लाइफ में भी जान होगी वरना तो पता भी नहीं लगेगा की कब जीवन मिला और कब चला गया।

अच्छा एक बात बताइये की आज तक क्या आपको वह सब नहीं मिला हैं जो आप बचपन से चाहते थे , मिला हैं ना क्योंकि आपने सपना देखा इसलिए वह सपना सच हो गया।

Jeevan Mein Safalta Paane Ke Liye Bade Sapne Dekhna Kyon Jaruri hain
Jeevan Mein Safalta Paane Ke Liye Bade Sapne Dekhna Kyon Jaruri hain

सपने देखना इस लिए भी जरुरी हैं की जब तक आपको अपने लक्ष्य के बारे में पता नहीं होगा , अपने सपनो के बारे में पता नहीं होगा, आपका मन क्या चाहता हैं, आप कैसी Life चाहते हैं, तब तक आपका मन और दिमाग दोनों उस सपने या लक्ष्य के लिए काम करना स्टार्ट नहीं करेगा।

Life में जब हम सोच लेते हैं की ये काम हम कर सकते हैं तो हमारा दिमाग भी उस काम को करने के लिए नए -नए रास्ते ढूढ़ने में लग जाता हैं।

जीवन में बड़े सपने देखो, और फिर लग जाओ उनको पूरा करने के लिए , ये मत सोचो की कैसे होगा बल्कि ये सोचो की हो जाएगा।

आज दुनिया में जो कुछ भी हैं , जितनी भी चीजे हैं, वह सब किसी ना किसी के सपने थे।

आज mobile , laptop, tablet, internet and technology के युग (Era) में हैं आप, ये भी ये भी तो सब कभी किसी का सपना ही था। यदि इनको बनाने वाले लोगो ने ये dream ना देखा होता तो क्या आज ये सब होता, शायद नहीं।

आज जो भी आपके लिए हकीकत हैं वह कल किसी के लिए बड़े सपने से कम नहीं था और आज जो आपके लिए एक बहुत बड़ा सपना हैं वह कल आपके लिए और किसी के लिए हकीकत बनेगा।

सपना एक बीज के समान हैं, जिसको आप जितना पानी और खाद देंगे ये उतना ही शक्तिशाली बनेगा और सही समय पर आपके सामने प्रकट हो जाएगा। आप अपनी सोच से जिंदगी में बहुत सफल हो सकते हैं, आप अपनी सोच से वह सब पा सकते हैं जो आज आपके लिए एक सपने से कम नहीं हैं।

Dreams को पूरा करना हैं, तो खुली आँखों (open eyes) से सपने देखो और उनको पूरा करने में ऐसे लग जाओ की तब तक ना रुको, जब तक की आपका सपना पूरा हो ना जाए।

सपने को पूरा करने में बहुत सी ठोकरे लगेगी आप डगमगा लेना पर गिरना नहीं और यदि गलती से गिर भी जाना तो फिर दोबारा दुगनी – चौगनी हिम्मत से उठ जाना और फिर अपने dreams को पूरा करने में लग जाना।

सपनो की पावर को समझो लो (Understand the power of dreams , यदि आज आप अपने आप को स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) में देखते तो आप एक दिन स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) जरूर जाएंगे बस इसके लिए आपको सही प्रयास करना हैं।

जिंदगी में पाने के लिए बहुत कुछ हैं, जिसे पाने के लिए आपको सबसे पहले खुद पर ही विश्वास (Belief) करना होगा और आपका ये belief ही आपको आपके dreams complete करने में मदद करेगा।

Dreams को घर की दीवार पर लिखे (Write dreams on the wall of the house)

आज हम सब खुलकर अपनी बात को नहीं कह पाते हैं, तो फिर अपने dreams के बारे में किसी से कैसे बात करे, ये बहुत बड़ा विषय हैं, इसलिए सबसे पहले अपने dreams को एक page या chart पर लिखकर अपने bedroom की दीवार (wall) पर लगा दीजिये , या ऐसे जगह जहा पर आपकी आते – जाते नजर जरूर पड़े, जिससे आपको आपका मन और दिमाग दोनों उस सपने को पूरा करने के लिए समय -समय पर याद दिलाता रहेगा और आप उसके लिए उचित प्रयास में सदैव लगे रहेंगे।

कोई क्या कहेगा इस पर अपना दिमाग ना लगाए, जिसको जो कहना हैं वह तो वैसे भी कहेगा आप कुछ करे या न करे।

Dreams को अपने पर्सनल डायरी में लिखे (Write Your dreams in your personal diary)

अपनी personal diary में अपनों dreams का उल्लेख खुल कर करे, यदि परिवार के सदस्यों के dreams common हैं तो एक common diary में भी उन dreams को लिख सकते हैं और दिन में एक बार उन dreams को जोर – जोर से पढ़े।

अपने dreams को छुपाये नहीं , आपने सपने देखकर कोई गलती नहीं की हैं, कोई क्या कहेगा, मुझे हंसेगा ये सब ना सोचे।

आज ज्यादातर लोगो को अपने dreams के बारे में पता ही नहीं हैं, और जिन कुछ लोगों को उन्हें उनके drams पता हैं, वो भी कही ना कही अपने dreams को किसी से openly share नहीं करते हैं क्योंकि उनके मन में ये fear होता हैं कि यदि किसी reason से उनका ये dream पूरा नहीं हुआ, तो इस दुनिया के लोग उनका मजाक बनाएंगे। दोस्तों ऐसा होता हैं, पर ऐसा सोचकर कोई खुलकर जीना तो नहीं छोड़ देगा, आपकी जिंदगी बहुत अनमोल हैं (very precious), इसलिए खुलकर अच्छा बोले, आपकी हर wish and desire जरूर पूरी होगी।

अपने dreams को बार -बार पूरा होते हुए अनुभव करे (Feel your dreams come true again and again)

आप जो कुछ भी चाहते हैं, उसके बारे में ऐसे act करे, जैसे आप जो चाहते हैं, वो सब आपको मिल चुका हैं, या आपको जब वो चीज मिलेगी तो आप कैसे react and feel करेंगे, इस बारे में पहले से ही सोचे।

Power of spoken के सिद्धांत को follow करे, जैसा बोलोगे वैसा ही होगा, इस पर विश्वास करो इसलिए आज से पॉजिटिव सोचो और बोलो भी, और जब भी मौका मिले अपने dreams के बारे में बात करो और उनको पाने के लिए एक सही रूपरेखा बनाओ।

आज हो सकता हो रास्ता ना दिख रहा हो, पर जिस दिन आप अपने सपने को बुन लेंगे यकीन मानिये आपका सपना उसी दिन से पूरा होने की दिशा में काम करना शुरू कर देगा और मंजिल को पाने के लिए एक रास्ता खुद पे खुद बनता जाएगा।

अपने dreams को पूरा करने में लग जाओ (Pursue your dreams)

मुंगेरी लाल के हसीं dreams की तरह सपने मत बनाना , आप एक ऐसा सपना देखो जिसको पाए बिना आपको नींद ना आये, एक पल चैन ना आये, उस सपने को किसी भी हाल में पूरा करना ही आपका लक्ष्य हो।

बड़े सपने देखो और उनको पाने के लिए जी और जान से कड़ी मेहनत करो।

सपने पूरे होते हैं ऐसा विश्वास करो (Believe that dreams do come true)

सपने पूरे होंगे , ऐसा विश्वास करो, क्योंकि जिस दिन आप अपने ऊपर विश्वास करना सीख जाओगे आपको आपके सपने तक पहुंचने में कोई बाधा नहीं आएगी , आज ज्यादातर लोग जो अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाते हैं इसका मुख्य कारण उनका खुद पर विश्वास ना होना हैं, ऐसे लोग खुद के विश्वास से नहीं दूसरों के विश्वास पे चलते हैं की उसने ये किया तो मैं भी ये करूँगा, और वह यह काम नहीं कर रहा हैं तो मैं भी ये काम नहीं करूँगा।

Dreams do come true so first believe in yourself

Be happy and positive in every bad and negative situation.

Share This :