Share This :

Life में सुख और दुःख दोनों हैं, ये सब हम सब को पता हैं फिर भी अचानक जब दुःख के बादल आते हैं तो मुँह से निकल ही जाता हैं Life is not easy. ये मनुष्य का nature होता हैं, जब तक सुख रहता हैं तब तक ना वह अपनों को याद करता हैं और ना ही ईश्वर को , पर जैसे ही दुःख आता हैं वह ईश्वर और अपनों को याद करने लगता हैं।

देखा जाए तो Life easy नहीं हैं पर इतनी difficult भी नहीं है जितना की हम सब सोच लेते हैं। क्या कभी आपने आस -पास के लोगो को देखा हैं, क्या आपने कभी अपने से कम किसी इंसान को देखा हैं।

मेरा ये मतलब नहीं है की आप अपने से दुखी इंसान को देखे, मेरा कहने का मतलब हैं इस दुनिया में दुःख सबके पास हैं। कोई भी एक ऐसा व्यक्ति आपको नहीं मिलेगा जो आपको पूर्णरूप से सुखी दिखे।

Life is not easy

सबसे पहले तो हमे ये समझना होगा की जीवन में हर पल ख़ुशी का नहीं होगी। यहाँ जितनी खुशिया हैं उतने ही गम भी हैं। जो अकेला हैं वह भी दुखी हैं और जो सबके साथ हैं वह भी दुखी हैं। जब तक आप खुद से अच्छा महसूस नहीं करेंगे आपको कही भी किसी के साथ आनंद नहीं आएगा।

जिंदगी में यदि कुछ कठिन हैं तो वह हैं बुढ़ापा। जब ना हाथ चलते हैं और ना ही पैर, ऐसे में हर कोई अपने आप को बहुत ही असहाय महसूस करता हैं। ऐसे में सभी को अपने पेरेंट्स का ध्यान रखें चाहिए। ये एक life cycle हैं जिससे कोई बच नहीं सकता हैं। हर व्यक्ति को इस जीवन रुपी मजधार से होकर निकलना हैं, फर्क बस इतना हैं कोई पहले निकल जाएगा और कोई बाद में निकलेगा।

  • अपनी सोच को बदले, और हमेशा सोचे की जो कुछ भी हमे मिला हैं वह सब ईश्वर की कृपा हैं। जितना भी हैं उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद कीजिये, आज जो आपके पास हैं वह भी किसी के पास नहीं हैं।
  • ऐसा कोई कार्य ना करे जिससे जिंदगी में ज्यादा दुःख झेलने पड़े , लड़ाई -झगडे, चुगली से दूर रहे, कम बोले पर अच्छा बोले।
  • जिंदगी चार दिन की हैं , इसलिए अपने समय और ऊर्जा को फालतू की चीजों में ना लगाए।
  • आप के पास जो हैं वह सबसे बेहतर हैं, ऐसा सोचे, यदि जीवन में बड़े सपने हैं , तो उनको पूरा करने के लिए मेहनत भी बड़ी करनी होगी।
  • जिंदगी से हार ना मानो, लाइफ में बहुत से ऐसे पल ऐसे आएंगे जब आपका मन भारी और दिल दुखी होगा, आप अकेला और असहाय महसूस करेंगे, पर उस समय आपको पूरी हिम्मत से और उत्साह से जिंदगी को जीना हैं।
  • अपनी हंसी को ऐसे ही अपने चेहरे पर बरकरार रखो, जब हंसो तो सारा जहा मुस्कराने लगे।
  • लाइफ को नीरस ना बनाये , इसमें जितना रस होगा जिंदगी उतनी ही खूबसूरत होगी।
  • कोई क्या कहेगा, ये ना सोचे , आपका दिल जो कह रहा हैं उसे सुने, क्योंकि एक दिन आपका दिल आपसे शिकायत करेगा, तब शायद बहुत देर हो जायेगी।
  • हमेशा आज में जियो, कल की चिंता ना करो बल्कि तैयारी करो। आप अपने काम को पूरी ईमानदारी से करे उसके बाद बाकी सब उस परम पिता परमात्मा पर छोड़ दे जिसने हम सबको इस संसार में भेजा हैं। वही हमको सही रास्ता दिखायेगा।
  • अपने गुस्से और अपनी भावनाओ पर हमेशा काबू रखो, अति का गुस्सा बनते हुए काम को भी बिगाड़ देता हैं।
  • उतना सहो जितना सही हो, जरुरत से ज्यादा कोई परेशान करे तो उसे एक बार वही रोक दो।
  • पॉजिटिव सोचो, आप अपनी जिंदगी को और बेहतर बनाओ।
  • सीखते रहो, जो सीखता रहता हैं वह कभी मानसिक रूप से बूढ़ा नहीं होता हैं। ज्ञान की जीवन की बुनियाद हैं। जब आप वास्तविक जीवन से मिलेंगे तो वैसे ही ना शिकवा होगा और ना ही शिकायत होगी।

Life is very easy…से वाक्य को दिन में दो -चार बार दोहराये। कठिन और सरल , दोनों ही अज्ञानता का परिणाम हैं।

Share This :