Share This :

लाइफ में कई बार मन में सवाल आता हैं, की लाइफ में आगे कैसे बढ़े(Life mein kaise aage badhe), कैसे अपने जीवन को और सुन्दर और सुखद बनाये। सबसे पहले तो आपके मन में जितने सवाल हैं, उनको एक डायरी में लिख लीजिये क्योंकि समय के साथ हर इंसान के सवाल -जवाब बदलते रहते है।

सबसे पहले खुद से पूछिए की आप कैसी लाइफ चाहते हैं, आपके हिसाब से एक सुखद जीवन कैसा होना चाहिए, जिसमे अच्छा स्वास्थ्य हो, अच्छा पैसा हो, अच्छा बड़ा घर हो, बच्चो के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था हो, माँ -बाप के लिए हर सुख -सुविधा हो, समय की आजादी हो, और भी बहुत कुछ हो, क्योंकि जब आपको पता होगा की आपकी मंजिल कहा हैं, तो रास्ते अपने आप बन जाएंगे।

दुनिया में ९० प्रतिशत लोगो को पता ही नहीं हैं की उन्हें कैसी लाइफ चाहिए, वह सिर्फ वैसे जीते रहते हैं, जो उनको आसानी से मिल रहा हैं, पर यदि आप लाइफ में अपने हिसाब से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको एक सही दिशा में चलना होगा। दुनिया में ज्यादातर लोग सिर्फ वह करते हैं, जो उनके रिश्तेदार, पड़ोसी या दोस्त करते हैं, और शायद इसीलिए उनकी लाइफ भी एवरेज रह जाती हैं, पर मुझे पता हैं, आप महत्वाकांक्षी हैं, इसलिए इस पोस्ट को पूरे ध्यान से पढ़ रहे हैं।

आज जो बातें मैं आप सब के साथ शेयर करने जा रही हूँ, हो सकता हैं, ये सब आपको पहले से ही पता हो, But I am sure मेरी ये पोस्ट आपकी जिंदगी को फिर से शुरू करने में आपकी मदद करेगी।

अपने जीवन को एक उद्देश्य दे

दुनिया में हर कोई बस भागे जा रहा हैं, हर सुबह उठता हैं और दिनचर्या को पूरा करके ही उसे लगता हैं की मैंने दुनिया की सारी जंग जीत ली हैं, जो देखा जाए एक वहम हैं, जो आज ज्यादातर लोगो को हो जाता हैं, पर इसी भीड़ में आपको कुछ ऐसे लोग भी मिलेंगे, जो इससे कही आगे हैं, उनकी सोच. हर एक सोच में एक उद्देश्य हैं।

लाइफ में आप चाहे जिस उम्र के पड़ाव में हैं, सबसे पहले आप अपनी काबिलियत और सिचुएशन के हिसाब से अपना एक उद्देश्य बनाइये और फिर उसके लिए सही प्लानिंग कीजिये कि कैसे आप उस उद्देश्य को पा सकते हैं।

जीवन में कोई भी काम बिना उद्देश्य के ना करे, आज ज्यादातर लोग डिग्रीयों पे डिग्रियां लिए जा रहे हैं, पर उन्हें क्या करना हैं, क्या बनना हैं, उन्हें नहीं पता हैं, ये तो वही हुआ की आप स्टेशन पे टिकट विंडो पे हैं, पर आपको कहा का टिकट लेना हैं, पता नहीं हैं।

आप जो भी पढ़ाई करे, आपको पता होना चाहिए की उससे आपको क्या मिल सकता हैं और क्या नहीं मिल सकता हैं। आप चाहे व्यापार करे, लेखक बने, डांसर बने, एक्टर बने, डॉक्टर बने या चाहे कुछ भी बने, उसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी चाहिए।

हर किसी को बचपन से ही पता होना चाहिए की आपको क्या करना हैं, आप जीवन में किस तरह की सफलता चाहते हैं, आप इस जीवन को सिर्फ जीने आये हैं, या फिर इस जीवन को बहुत अच्छे से जीने आये हैं।

आप पहले छोटे -छोटे उद्देश्य बनाइये और उनको प्राप्त करे, इससे आप धीरे -धीरे बड़े उद्देश्य भी प्राप्त कर पाएंगे।

इस दुनिया में कोई भी सबकुछ सीखकर नहीं आया था, सबने अपनी रूचि के हिसाब से सीखा और करा हैं, इसलिए आप जो चाहते हैं, उसके हिसाब से अपनी लाइफ में आगे बढे।

उद्देश्य आपका होना चाहिए, सिर्फ आपका, अक्सर लोग किसी को देखकर अपना उद्देश्य बदल देते हैं, ऐसा बिलकुल ना करे , आप जिस क्षेत्र में माहिर हैं, उसी में और बेहतर करे।

Life Mein Kaise Aage Badhe
Life Mein Kaise Aage Badhe

अपने ऊपर विश्वास करे

जीवन में जो व्यक्ति खुद के ऊपर भरोसा नहीं करता हैं, वह जीवन में सदैव दूसरों पे निर्भर रहता हैं और ऐसे लोग कभी लाइफ में अकेले कोई भी निर्णय नहीं ले पाते हैं क्योंकि इनको खुद के द्वारा किया गया कोई भी काम परफेक्ट नहीं लगता हैं।

एक बात ये भी हैं की यदि आपको अपने ऊपर विश्वास नहीं हैं, तो आप किसी ना किसी की हेल्प लेंगे और आपको पता हैं इस दुनिया में वही दूर तक चल सकता हैं, जो खुद अकेले चलना जानता हो इसलिए आपको सबसे पहले खुद से बोलना होगा, मैं ये काम कर सकती हूँ, मैं ये काम कर सकता हूँ और फिर देखेंगे की आप उस काम को करने लगेंगे।

आप लाइफ में जो कुछ भी करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले खुद पे विश्वास करो, और उसके बाद उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जो भी साधन आपको चाहिए होंगे उनकी व्यवस्था करो, आपने भी सुना होगा की जंग तलवारों से नहीं हिम्मत और हौसलों से जीती जाती हैं, ऐसे ही लाइफ की जंग को आप हर काम को करके, सीखकर कर सकते हैं।

आप लाइफ में जो भी काम पहली बार करेंगे तो आपको डर लगेगा पर जब वही काम आप बार -बार करेंगे तो आपका खुद पे विश्वास बढ़ता जाएगा, एक बच्चा जब चलना सीखता हैं, तो कितनी बार गिरता हैं, और फिर उठता हैं, और इस प्रकिया से वह एक दिन चलना और दौड़ना सीख जाता हैं इसलिए सीखते रहिये, अपनी स्किल्स को बढ़ाते रहिये, अपने हुनर को बढ़ाते रहिये, इतने होशियार बने की हर कोई आपके साथ रहना चाहे।

मुस्कराने के बहाने ढूढ़िये

आपको क्या लगता हैं, की लाइफ में सीरियस रहने से सब कुछ ठीक रहेगा, ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, आप आज जैसे हैं, आप वैसी ही चीजे और सिचुएशन यूनिवर्स से attract कर रहे है।

आप तो Happy Life चाहते हैं, तो फिर वैसे ही act करे, अपने चेहरे से मुस्कराहट को कभी भी ना जाने दे, इस बात का इंतजार ना करे, की जब कोई मुस्कराएगा, तब मुस्कराएंगे, बल्कि आप पहल करे और छोटी -छोटी बातों पे भी मुस्कराये।

जब कभी भी किसी से मिले और सब कुछ ठीक हैं, तो मुस्करा कर मिले और अपने आस -पास एक अच्छा माहौल बनाये और जो आप सोच रहे हैं, की जब सब बिलकुल ठीक हो जाएगा तब मुस्कराएंगे तो मैं आपको बता दूँ की इस जीवन में वह परफेक्ट दिन कभी नहीं आएगा, इसलिए अपने आज को इतना खुलकर जिए की जीवन में किसी भी बात का अफ़सोस ना हो।

अक्सर लोगो को कहते हुए सुना हैं की कोई हंसी वाली बात हो तो मुस्कराये, आपको क्या लगता हैं की कोई आपको हंसाएगा, जी नहीं, इसलिए आप खुद में मुस्कराइए, शीशे के सामने मुस्कराइए क्योंकि मात्र मुस्कराने से आपके मन की हालत सौ गुना अच्छी हो जाती हैं, और जो प्रॉब्लम आपकी तरफ आ सकती थी, वो आपसे कोसो दूर हो जाती हैं, इसलिए मुस्कराइए, जब भी मौका मिले।

समय, धन और ऊर्जा के महत्त्व को समझे

लाइफ में आप कुछ करे या ना करे, ये तो बढ़ती ही रहेगी, पर आपको अपने समय, धन, और ऊर्जा का सही इस्तेमाल करना हैं, ये आपको पता होना चाहिए क्योंकि ये तीनो चीजे आपको एक साथ मिलेंगी, इसका पता किसी को नहीं हैं।

किसी के पास धन हैं, तो ऊर्जा नहीं, धन हैं लेकिन समय नहीं, समय हैं लेकिन धन और ऊर्जा नहीं, मतलब आप समझ चुके होंगे, इसलिए समय रहते जो काम करने हैं, उनको पूरा करिये, इसलिए मैंने आपको एक उद्देश्य बनाने के लिए शुरुआत में ही बताया क्योंकि पढ़ाई, शादी, व्यापार, नौकरी, मनोरंजन, हर चीज का एक समय होता हैं, और वह काम उसी समय पे हो जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया रखे

लाइफ को पॉजिटिव ऐटिटूड के साथ जिए, कभी भी गलत ना सोचे और ना ही बोले। अक्सर लोग खुद की कमियों पे तो ध्यान नहीं देते हैं, पर औरों की जिंदगी में क्या चल रहा है, या किसी ने क्या कहा, इस पर ज्यादा ध्यान रहता हैं।

लाइफ को जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा भी बहुत कुछ चाहिए, इसलिए पहले आप उस पर फोकस करे, अपने जीवन को और अच्छा कैसे कर सकते हैं, इस पर विचार कर, ना की किसने क्या कहा, इस बारे में सोचे।

एक सकारात्मक सोच ही जीवन को सही दिशा में ले जा सकती हैं, क्योंकि यदि आपका दिमाग स्वस्थ नहीं है तो आप सही सोचने और करने में भी सक्षम नहीं हो पाएंगे। जब दिमाग सही काम करेगा, तो आप ज्यादा प्रोडक्टिव होंगे, आप जो भी काम करेंगे उसे ज्यादा अच्छे से कर पाएंगे।

पॉजिटिव ऐटिटूड से आपकी mental, physical and financial भी सही रहेगी।

जीवन में सिर्फ खुद से उम्मीद रखिये

दुनिया में बहुत से लोग तो अपना समय सिर्फ शिकायत करने में निकाल देते हैं, की मुझे ये नहीं मिला, मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, वैसा नहीं हुआ इत्यादि, जो की totally time wasting हैं, इसलिए जीवन में सिर्फ खुद से उम्मीद करो, आप जो कुछ भी चाहते हो, जैसी लाइफ चाहते हो, उसके लिए मेहनत करो, प्रयास करो।

भगवान् भी उसी की हेल्प करते हैं, जो खुद की हेल्प करता हैं, आपने भी ये लाइन कई बार सुनी होगी, फिर आप बार -बार किसके लिए रुके हैं, क्यों बार -बार पीछे मुड़कर देख रहे हैं, जो समय निकल गया वह कभी वापस नहीं आएगा, इसलिए बिना कुछ सोचे आगे की तरफ बढ़ना शुरू करे, आपके लिए आगे बहुत से हँसी पल है, उनकी तरफ ख़ुशी से बढिये।

अच्छा एक बात बताईये की एग्जाम में खुद की पढ़ाई करके जाना चाहिए या किसी और के दम पे एग्जाम में बैठना चाहिए, समझ गए ना, ऐसे ही ये जीवन भी एक एग्जाम हैं, और इसमें वही पास होगा, जो अच्छी और सही पढ़ाई पढ़ेगा क्योंकि यदि आपको किसी ने एक -दो सवाल बता भी दिए तो क्या आप पास हो जाएंगे, नहीं ना इसलिए खुद की तैयारी रखे, और जीवन के हर एग्जाम को अच्छे नंबरों से पास करे।

ईश्वर पे आस्था रखे

दुनिया में आपको कोई भी अकेला छोड़ सकता हैं, पर ऊपर बैठा वह भगवान् सदैव आपके साथ हैं, और उसकी कृपा से आप जीवन के बड़े से बड़े भव – सागर को पार कर लेंगे, इसलिए उस परमपिता परेमश्वर पे सदैव विश्वास बनाये रखे, जीवन में घबराये नहीं।

ईश्वर की भक्ति रूपी ऊँगली पकड़ के आप इस दुनिया की सोच से कही ज्यादा अच्छा कर पाएंगे और लाइफ में सही दिशा में आगे भी बढ़ पाएंगे।

आप जिस भी समुदाय, धर्म से है, आप अपने भगवान् पे आस्था रखे और फिर देखे की कठोर लगने वाला ये जीवन कैसे सरल हो जाएगा।

लोगो के लिए अपने दिल में प्यार और आदर रखे

सबसे प्यार करे और आदर करे, ये मुश्किल हो सकता हैं, पर जो सब कर रहे हैं, वह आप ना करे। दुनिया में चाहे आपको जितना लोग कहे, आप पलटकर शब्दों का वार ना करे, क्योंकि जो जैसा बोलेगा, उसके साथ वैसा होगा।

आप जब भी बोले तो अच्छा बोले, क्योंकि एक गलत शब्द आपके जीवन की दिशा को ही बदल सकता हैं।

आप इस दुनिया में किसी के लिए नहीं आये हैं, बल्कि अपने खुद के लिए आये हैं, लोग आपको कंफ्यूज करेंगे, गुस्सा दिलाएंगे, आपके समय को नष्ट करेंगे, आपको आपके पथ से अलग करेंगे, पर आपको धीरज से काम लेना हैं और सही प्रतिक्रिया भी देनी हैं।

आपको बहुत से लोग ऐसे मिलेंगे, जो आपको उकसायेंगे, भड़काएंगे, पर आपको अपना विवेक सदैव प्रयोग करना हैं, सुनी -सुनाई बातों पे उतना ही विश्वास करे, जिससे किसी का अहित ना हो।

जीवन में अपने उद्देश्य को ना छोड़े, उसके लिए निरंतर आगे बढ़ते रहे।

Be happy.

Share This :