Share This :

अगर आप गाजियाबाद के निवासी हैं या गाजियाबाद में शिफ्ट होना चाहते हैं, तो नीचे School List of Ghaziabad दी गयी हुयी हैं ।

आप स्कूल के नाम देख कर स्कूल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके स्कूल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं, और वेबसाइट पर दिए हुए स्कूल के कांटेक्ट नंबर से डायरेक्ट बात करके एडमिशन प्रोसेस और अपनी क्वेरी को सॉल्व कर सकते हैं ।

आप स्कूल वेबसाइट पर जाकर लोकेशन, फी, एडमिशन डेट इत्यादि पता कर सकते हैं ।

स्कूल, जिसमे हम अपने जीवन के काफी साल education लेते हैं। कही भी शिफ्ट होने से पहले दिमाग में सबसे पहला सवाल आता हैं अपने बच्चे के लिए एक अच्छा स्कूल ।

बच्चो के एडमिशन की चिंता माँ बाप को उसके जन्म से ही शुरू हो जाती हैं । अपने बच्चे का स्कूल , स्कूल की लोकप्रियता के हिसाब से नहीं बल्कि अपने बच्चे के कैलिबर के हिसाब से करे ।

किस बोर्ड में एडमिशन करना हैं, इस बारे में भी थोड़ा पहले ही रिसर्च कर ले क्योंकि बाद में बोर्ड चेंज करना बच्चे के लिए ठीक नहीं होगा ।

CBSE and ICSE दोनों बोर्ड अपनी – अपनी जगह पर सही हैं, इसमें पूरा decision बच्चे और माता पिता का हैं । CBSE बोर्ड एक्टिविटी बेस्ड होता हैं, और ICSE बोर्ड स्टडी बेस्ड होता हैं।

School List of Ghaziabad

स्कूल का चुनाव करते समय इन बातों का रखे ध्यान

  • स्कूल आपके घर से बहुत दूर ना हो, इससे एक तो आने जाने का समय भी बचेगा और आप अपने आप पिक एंड ड्राप भी कर सकते हैं ।
  • एडमिशन से पहले स्कूल की ब्रांचेज के बारे में पता कर ले, की कहा – कहा हैं, जिस अगर आप भविष्य में किसी और जगह शिफ्ट होते हैं तो आपको अपने बच्चे का एडमिशन फिर से नहीं कराना पड़ेगा और बच्चे का सिलेबस एंड curriculam पर भी फर्क नहीं पड़ेगा ।
  • बच्चे की रूचि के हिसाब से सब्जेक्ट choose करवाए ।
  • स्कूल के टीचर्स की क्वालिफिकेशन एंड एजुकेशन क्वालिटी इत्यादि का जायजा ले ।
  • स्कूल सिक्योरिटी कितनी अच्छी हैं ।
  • स्कूल का फीडबैक करंट पेरेंट्स से ले, अगर पॉसिबल हो तो , लेकिन इसके साथ – साथ अपना एनालिसिस भी करे क्योंकि हर पेरेंट्स का अनुभव अलग – अलग हो सकता हैं ।
  • फी के बारे में क्लियर कट पता करे, ऐसा ना हो कोई हिडन चार्जेज हो जो आपको एडमिशन हो जाने के बाद देने बाध्य हो।
  • स्कूल स्टाफ Cooperative हैं या नहीं, क्योंकि अगर आपको फ्यूचर में कोऑपरेशन नहीं मिलेगा तो इससे आपको दिक्कत हो सकती हैं ।
  • स्कूल लोकेशन कैसी हैं, बहुत भीड़ भाड़ वाले इलाके में हैं तो कितना safe हैं ।
Sr. NoSchool NameSchool Website Link
1DPS RajnagarSchool Website
2DPSGSchool Website
3DPS IndirapuramSchool Website
4DPSG VasundharaSchool Website
5DPS Rajnagar Extension MortaSchool Website
6DPS HRITSchool Website
7Amity International SchoolSchool Website
8SchillerSchool Website
9GD Goenka, Rajnagar ExtenstionSchool Website
10Jaipuria SchoolSchool Website
11Presidium RajnagarSchool Website
12Presidium IndirapuramSchool Website
13NarayanaSchool Website
14St. Xavier’s World SchoolSchool Website
15Khaitan Public SchoolSchool Website
16JKG International SchoolSchool Website
17Indirapuram Public SchoolSchool Website
18Vanasthali Public SchoolSchool Website
19Ralli International SchoolSchool Website
20The Modern SchoolSchool Website
21Bal Bharti Public SchoolSchool Website
22Bhagirath Public SchoolSchool Website
23Parivartan SchoolSchool Website
24Nehru World SchoolSchool Website
25Holy Child SchoolSchool Website
26St. Paul AcademySchool Website
27St. Francis School IndirapuramSchool Website
28St. Thomas School IndirapuramSchool Website
29Fatima Convent SchoolSchool Website
30St. Mary’s Convent SchoolSchool Website
31Ingraham SchoolSchool Website
32St. Teresa Convent SchoolSchool Website
33Rockwell Convent SchoolSchool Website
34Gurukul SchoolSchool Website
35Dehradun Public School (DDPS)School Website
36Uttam School of GirlsSchool Website
37Adharsheela Global SchoolSchool Website
38Cambridge School IndirapuramSchool Website
39Chabbil Das Public SchoolSchool Website
40DAV SahibabadSchool Website
41DLF SchoolSchool Website
42Modern AcademySchool Website
43A.K.Children AcademySchool Website
44Ryan International SchoolSchool Website
45Mount Litera Zee SchoolSchool Website
46Sanskar World School, Meerut RoadSchool Website
47Deep Memorial Public SchoolSchool Website
48GD Goenka School, IndirapuramSchool Website
49Rama International School School Website
50Rivera Public SchoolSchool Website
51Mariam Public SchoolSchool Website
52St. Joseph’s AcademySchool Website
53Kendriya VidyalayaSchool Website

हर बच्चे के स्कूल की बहुत ही महत्व हैं, क्योंकि स्कूल में हम पढ़ाई के साथ ढेर सारी मस्ती भी करते हैं और स्कूल एक ऐसी जगह हैं जहाँ पढाई के साथ – साथ दुनिया के तमाम अनुभव मिलते हैं, जहा हम उम्र दोस्तों के साथ कभी लड़ाई तो कभी प्यार, कभी कम्पटीशन तो कभी समर्पण , और ना जाने कितनी भावनाओ से भर जाता हैं । एग्जाम टाइम में वो टेंशन, वो दोस्तों और सहेलियों के साथ बातें , सच मानो तो अपनी अलग ही एक दुनिया होती हैं।

School time is the best time, इस टाइम को कभी वापस नहीं ला सकते हैं , पर ये भी सच है की हम सब अपनी जिंदगी में कही ना कही इस समय को सबसे ज्यादा याद करते हैं , अपनी favorite teacher, अपना favorite subject, अपनी favorite friend, मतलब स्कूल टाइम एक ऐसा समय होता जब हम सबका सब कुछ favorite होता हैं, पर जैसे – जैसे हम बड़े होते हैं, हम जिंदगी से Compromise करना सीख लेते हैं, और favorite से सब अच्छा में आ जाते हैं, वाह रे स्कूल लाइफ । सबके अलग – अलग अनुभव , सबके अलग – अलग विचार , जैसे, ऐसे लगता हैं की एक अलग ही दुनिया में आ गए हो ।

Share This :