Share This :

आइए चलते हैं, इस अनमोल जीवन की कहानी Shayari on life in Hindi

आज यहाँ इस दुनिया में हर कोई अपनी -अपनी कहता हैं,
अपनी बातों को बताने के चक्कर में किसी की ना वो सुनता हैं,
कहने को तो यहाँ हर तरफ लोंगो की अजब भींड हैं,
पर फिर भी यहाँ हर कोई तन्हाई का अहसास करता हैं,
झूठी थी वो सारी बातें, जो बचपन में सुनी थी अपनों से,
और सच्चाई ये हैं कि हर कोई अकेला हैं, यहाँ अपनों में।

जिंदगी की हक़ीक़त से रूबरू हुए जब, तो जिंदगी से ही डर गए,
कुछ -कुछ कह पाए सबसे, कुछ -कुछ यूं ही बस सह गए,
या यूं कहे कि जिंदगी के आईने में देखना भी बहुत जरुरी था,
वक़्त रहते -रहते सब कुछ समझना भी बहुत जरुरी था।

जिंदगी चलती रहेगी यूं ही चाहे लाख तूफ़ान आ जाए,
वक़्त ठहरेगा नहीं कभी, चाहे जहा जो रुक जाए,
कोई अकेला तो कोई कही भीड़ में चलता जाए,
दिल की हर एक बात को ना सबसे कहा जाए।

जिंदगी से शिकायतें तो करता हर कोई हैं,
कोई छुपकर ही सही, पर रोता तो हर कोई हैं,
वक़्त के साथ -साथ सब कुछ समझ आ जाता हैं,
जिंदगी का चरखा कभी सुख तो कभी दुःख को लाता हैं।

आज जीवन में वक़्त सबसे ज्यादा अनमोल हो गया,
कुछ लोगो से दूरियां तो कुछ लोगो से बहुत मेल हो गया,
आज हर रिश्ते का अपना एक अलग मोल हो गया,
किसी से बिछड़ना और किसी से मिलना जिंदगी का खेल हो गया।

मैंने जिंदगी से पूछा कि क्यों तुम कभी रुलाती तो कभी हसाती हो,
कभी अपनों को बेगाना तो कभी बेगानो को अपना कर जाती हो,
जिंदगी ने हंसकर कहा, जिंदगी का मतलब ही तो सुख और दुःख होता हैं,
हर व्यक्ति अपने जीवन में अपने कर्मों का ही हिसाब पूरा करता हैं।

ना होंठ कुछ कह सके, ना दिल ने कुछ आवाज की,
आज मैंने दोस्तों इस जिंदगी से मुलाक़ात की,
ये जिंदगी तो रंग -बिरंगी पतंग के जैसी हैं दोस्तों,
ये तो हवा के रुख के हिसाब से उड़ती हैं, दोस्तों,
इसलिए जिंदगी कब कौन सा रंग दिखा देगी,
कब हंसी और कब गम का आँसू बहा देगी,
इस बात से बेफिक्र होकर बस तुम चलते जाओ,
हाल कैसा भी हो अंदर से तुम्हारा, बस तुम मुस्कराते जाओ।
इस तरह से तुम जीत जाओगे जिंदगी से,
हर गिले – शिकवों को भूल जाओगे जिंदगी में।

Shayari on life in Hindi

जिंदगी जिंदादिली से जियो, मौत तो एक दिन आनी ही हैं,
कभी जवानी की बातें, तो कभी बुढ़ापे की कहानी हैं,
हर कोई अपने हिसाब से जिंदगी की किताब को पढता हैं,
कोई जोर -जोर से तो कोई मन में ही सब समझ लेता हैं,
सच में आज सबके लिए जिंदगी के खेल निराले हो गए,
जो अपने थे बेगाने, और बेगाने सब अपने हो गए,
सोचा नहीं था एक दिन जिंदगी इस मोड़ पर ले आएँगी,
दिल में गम का बोझ लिए यूं ही निकलती चली जायेगी,
दोस्तों ! एक बात कहूँ, जिंदगी से हारना मैंने सीखना नहीं,
इसलिए, ना शिकायत हैं, ना शिकवा हैं, ना दुःख हैं, और ना ही परेशानी हैं,
क्योंकि मुझे पता हैं कि दोस्तों ! जिंदगी जिंदादिली से जियो, मौत तो एक दिन आनी ही है।

जिंदगी में जीतने से पहले तुम्हे हारना सीखना होगा,
जिंदगी में मुस्कराने से पहले तुम्हे रोना सीखना होगा,
क्योंकि जिंदगी जब देती हैं, तो छप्पर फाड़कर देती हैं,
और जब लेती हैं तो एक मुस्कारने की हर वजह को ख़तम कर देती हैं,
पर इससे तुम्हे घबराना नहीं, बल्कि आगे बढ़ते जाना होगा,
जीवन रुपी नांव को तुम्हे इस पार से उस पार लगाना होगा।

वो हर एक ख़ुशी ये जिंदगी तुम्हे देगी, बस तुम ये शिकायतें करना छोड़ दो,
खुद पर रखो इतना भरोसा और बढ़ते हुए तूफानों का रुख भी मोड़ दो,
जिंदगी को कभी तुम सुख और दुःख के पड़रे से ना तौलों,
जिंदगी कैसी भी हो तुम्हारी, बस तुम इसे प्यार से जी लो।

हम अपनी उम्मीदों से रास्ते बना ही लेंगे,
हम मौका मिलते मुस्करा ही लेंगे,
क्योंकि हमने तो हर हाल में खुश रहने की ठानी हैं,
दिल की सुनती हूँ जी भर के क्योंकि ये दुनिया बेगानी हैं,
ना किसी का बुरा चाहो, सभी को दिल से अपनाओ,
मैं अपने दिल हर बार, बार -बार यही समझाऊँ,
की ये जीवन की कहानी एक दिन बदल जायेगी,
राह कठिन कितनी भी हो चलने से सरल हो जायेगी,
हर कोई दिल के जज्बातों को संभालें बैठा हैं,
कितना भी पूछों ना कोई अपने दिल की कहता हैं,
क्यों ये दूरियां और मजबूरियां आज जिंदगी पर हावी हो गयी,
जो दिल में बात थी वह दिल में ही दबी रह गयी,
ना सोचो किसी ने क्या कहा और क्या किया,
क्योंकि वक़्त कम हैं अब और शिकायतें ना कर,
जीवन की राह कठिन हैं मानती हूँ, पर तू आगे बढ़,
क्योंकि तुझे इस कठिन जीवन से हर हाल में जीतना होगा,
तक़दीर और कड़ी मेहनत से अपनी जिंदगी को सींचना होगा।

Always Keep Smiling.

Share This :