Share This :

आइये जानते हैं, What are 13 rules of life,जिनको अपनाकर लाखों लोगों ने अपने dreams को पूरा कर लिया हैं। जीवन में successful होने के कुछ rules होते हैं जिन्हे अपनाकर ही life के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता हैं।

हर किसी की जिंदगी के कुछ rules होते हैं, की कैसे उस व्यक्ति को अपनी life को lead करना हैं। जो जैसी life चाहता हैं, उसी के हिसाब से अपनी life के rules को set करता हैं।

यहाँ नीचे 13 common rules बताये गए हैं, जिसे अपनाकर हर कोई अपनी लाइफ को एक सही दिशा दे सकता हैं, और लाइफ में बहुत सफलता प्राप्त कर सकता हैं।

1.       बहस करने की बेकार आदत से छुटकारा पाए    
2.       आलोचना को समझदारी से अडॉप्ट करे
3.       दूसरों की भावनाओ के खिलाफ ना बोले
4.       खुद की गलती को स्वीकार करे
5.       सबके साथ उदार और दोस्ताना बने
6.       दोनों पक्षों की सहमति हो ऐसी बात से शुरू करे
7.       सदैव सबके लिए अच्छा करे
8.       सुने ज्यादा बोले कम के फॉर्मूले को अपनाये
9.       दूसरों के नजरिये से भी देखने की कोशिश करे
10.   दूसरों की इच्छाओ का सम्मान करे
11.   जीवन में प्रतियोगिता को बढ़ावा दे
12.   अपनी सोच को किसी पर ना थोपे
13.   लड़ने के बजाय झुकना सीखे
 

13 rules of life
What are 13 rules of life
What are 13 rules of life

बहस करने की बेकार आदत से छुटकारा पाए    

बहस करने की आदत आपके बनते काम को बिगाड़ सकती हैं, इसलिए इसे जितना ignore कर सकते हैं, करे। अक्सर लोगो को पता ही नहीं चलता हैं की वह बहस कर रहे हैं, पर छोटी -छोटी बातें एक लम्बी और बेकार बहस का कारण बन जाती हैं।

देखा जाए तो बहस करता हर कोई हैं, पर बहस करने वाले लोग पसंद किसी को नहीं होते हैं। कोई कैसा हैं, क्या कर रहा हैं, इस पे focus ना करके यदि आप अपने स्वाभाव पर ध्यान देंगे तो life में और ज्यादा सुधार कर सकते हैं।

किसी भी बात को ज्यादा highlight ना करे, यदि आप किसी की बात से सहमत नहीं हैं तो चुप हो जाए ना की फालतू की बहस का शिकार हो। बहस करने से आपका समय और ऊर्जा दोनों ख़राब होगी और इससे और क्या -क्या नुक्सान होते हैं, इसके लिए आप खुद ही समझदार हैं।

बहस करने से आपके relation कमजोर हो जाएंगे, लोग आपसे दूर रहना चाहेंगे, आपके साथ जल्दी लोग मिलना -जुलना और दोस्ती करना पसंद नहीं करेंगे। वैसे भी हर व्यक्ति की सोच अलग -अलग हो सकती हैं, इसलिए जो कोई भी जिस एंगेल से सोच रहा है, उसे सोचने दीजिये, वह व्यक्ति अपनी जगह पे सही हो सकता हैं।

अपनी सोच और विचार को कभी भी किसी पे ना थोपे, और ना ही अपने ऊपर किसी को थोपने दे। हर किसी की सोच का respect करे, आपको नहीं पता हैं, सामने वाला व्यक्ति किस माहौल में जी रहा हैं।

बहस को अपनी आदत ना बनाये, की हर किसी बात पे कुछ ना कुछ comment करने की आदत बना ले।

अक्सर लोग चाहे कितना भी अच्छा हो, उसमे कुछ ना कुछ कमी तो निकाल ही देते हैं, ऐसे में आप अपने आप को cool रखिये और बहस से भी बचिए।

जब भी किसी से बात करे, तो इस बात को पहले से accept कर ले, की हर बात आपके हिसाब से बोली नहीं जायेगी, और ना ही हर काम आपके हिसाब से होगा।

आलोचना को समझदारी से अडॉप्ट करे

आलोचना एक ऐसा औजार हैं, जिसके बिना सफलता की जंग नहीं लड़ी जा सकती हैं, अक्सर लोग आलोचना मिलने पे दुखी हो जाते हैं, बल्कि आपको नहीं पता हैं, जो व्यक्ति आपकी आलोचना कर रहा हैं, वह अनजाने में ही सही आपकी सफलता को और ज्यादा मजबूत बना रहा हैं।

जीवन में कई बार लोग आपकी आलोचना करेंगे, कभी भी उसे नेगेटिविटी से मत लेना, पहले सोचना की ऐसा मेरे बारे में क्यों कहा गया, और फिर ठन्डे दिमाग से सोचना की क्या कुछ सुधार किया जा सकता हैं, और यदि हां , तो कीजिये, क्या बुराई हैं इसमें, यदि आप लाइफ में सदैव तारीफ सुन रहे हैं, तो आप कही दूर तक नहीं जा पाएंगे परन्तु यदि आप लाइफ में आलोचना को face कर रहे हैं, तो आने वाले कुछ सालों में आप अपनी बड़ी सफलता को खुद देखेंगे।

हर आलोचना बुराई नहीं होती, इसलिए हर बात को गलत समझ लेना भी अपने आप को बेवकूफ बनाना हैं। ये सोच मन में बना लेना की I am the best, ये भी तो ठीक नहीं हैं। आपको सदैव सोचना हैं की मैं अच्छा हूँ, पर मैं और कैसा अच्छा बन सकता हूँ। जब आप इस सोच से life को जियेंगे तो आप आलोचनाओं को चुनौतियों में बदल देंगे, और अपनी सफलता के लिए भरसक प्रयास भी करेंगे।

दूसरों की भावनाओ के खिलाफ ना बोले

हर किसी को आज अपनी भावनाओ की तो बहुत ज्यादा फिक्र रहती हैं। क्या कभी सोचा हैं, feelings तो हर किसी के पास होती हैं, और सबकी feelings होती हैं की लाइफ में उसे प्यार, पैसा और रेस्पेक्ट सब कुछ मिले।

यहाँ कहने का मतलब ये हैं की जब भी कोई अपनी feelings को share करे तो उसका रेस्पेक्ट करे, ना की मजाक बनाये।

दुनिया में हर कोई अलग हैं, जरुरी नहीं जो आप सोचे वही हर कोई सोचे, अक्सर कुछ लोग सोचते हैं की सब उनके जैसे सोचे और बन जाए, जो की मुमकिन नहीं हैं।

आज सबको आजादी से सांस लेने का अधिकार हैं, इसलिए कभी भी किसी की feelings तो hurt ना करे। कभी भी दूसरों की भावनाओ के खिलाफ कोई स्टेटमेंट ना दे क्योंकि आपकी एक बात किसी की जिंदगी में भी बहुत बड़ी उथल -पुथल मचा सकती हैं।

जब आप उस व्यक्ति की जगह पे जाके feel करेंगे तो शायद आप सही सोच और समझ पाएंगे। अक्सर लोग दूसरों को बहुत ही आसानी से जज कर लेते हैं, पर सोचिये यदि आप वहा पे होते तब भी आप यही राय देते, जो अभी दे रहे हैं। हर कोई सही है, बस आपको अपने नजरिये को बदलने की जरुरत हैं।

खुद की गलती को स्वीकार करे

दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं हैं, ऐसे में यदि कभी आपसे कोई गलती हो जाए तो उस गलती को छुपाना नहीं बल्कि उसे स्वीकार कर लेना क्योंकि गलती को करने से ज्यादा ख़राब बात अपने द्वारा की गयी गलती को स्वीकार ना करना हैं।

देखा जाए तो गलती भी उसी से होती हैं, जो कुछ कर रहा हैं। लाइफ में कई बार ऐसा होगा की आप अपनी गलती को नहीं समझ पाएंगे पर यदि कोई आपको गलत कहे तो एक बार थोड़ा ठन्डे दिमाग से जरूर सोचना की गलती कहा हुयी।

गलती चाहे किसी भी की हो, पर क्या उस गलती के बारे में ही बात करने से कुछ बदलने वाला हैं, बिलकुल नहीं, इसलिए जो हैं उसे स्वीकारे और लाइफ में कैसे और बेहतर कर सकते हैं, इस पर विचार करे।

दूसरों पे ऊँगली उठाने से पहले खुद में सुधार करे, क्योंकि आजकल के समय में किसी की बुराई करना बहुत आसान हैं, पर किसी की तारीफ करना सबसे मुश्किल काम हैं।

सबके साथ उदार और दोस्ताना बने

जिंदगी छड़ भंगुर हैं, ना जाने कब चली जाए। जिंदगी में झुकने से कोई भी छोटा नहीं होता हैं, बल्कि जो समझदार होता हैं, वह झुकता हैं। अक्सर लोग किसी भी व्यक्ति को नहीं समझते हैं, जब तक वह दुनिया में रहता हैं, पर जैसे ही वह व्यक्ति दुनिया से चला जाता हैं, वो अच्छा हो जाता हैं।

इस दुनिया में कोई भी सदैव के लिए नहीं आया है, सबका एक fix time हैं, आने का भी और जाने का भी, इसलिए जो लोग आपके साथ है, जो लोग आपके आस -पास हैं, उनके प्रति उदार और दोस्ताना रहे।

किसी के दिल को दुखाना बहुत आसान होता हैं, पर किसी के चेहरे पे एक मुस्कान लाने में सदिया बीत जाती है। अपने आपको इस तरह से बनाइये की लोग आपकी संगत में आके अपने सारे दुःख और दर्द भूल जाए।

लोगो की गलतियों को माफ़ करके आप अपनी उदारता का परिचय दे, लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाके आप दोस्ताना माहौल बनाये।

लाइफ में खुश रहिये और अपनों के महत्व को समझिये फिर चाहे दोस्त हो या वह रिश्तेदार हो। लोग क्या कर रहे रहे हैं इसके बारे में मत सोचिये, आप क्या सोच रहे हैं, क्या कर रहे हैं, इस पर फोकस करिये।

दोनों पक्षों की सहमति हो ऐसी बात से शुरू करे

जहा सब लोग खुश होते हैं, वही सम्पन्नता का वास होता हैं इसलिए कभी भी किसी एक व्यक्ति के पक्ष से ना सोचे और कोई भी ऐसी बात ना बोले जिससे किसी को दुःख हो, या किसी एक पक्ष की सहमति ना हो।

वही बात बोले, जिसे सुनकर सबको अच्छा लगे। किसी का दिल दुखाने का अधिकार इस दुनिया में किसी को नहीं हैं। जब दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं हैं, तो क्यों किसी से एक्सपेक्टेशन करना, की उसने मेरे लिए ये नहीं किया, वह नहीं किया।

सब मिलकर रहे और किसी भी हालत में किसी का दिल ना दुखाये।

सदैव सबके लिए अच्छा करे

जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थितियां आ जाए सदैव सबके लिए अच्छा करे। कभी मत सोचे की किसी का बुरा हो, क्योंकि आप जो दूसरों के लिए चाहेंगे वही आपको मिलेगा।

जीवन में सकारात्मक सोचे, चाहे कितना भी किसी से नाराज हो, पर कभी भी उसके लिए गलत ना सोचे।

आप सदैव अच्छे की पहल करे, कभी भी गलत ना करे, जो जैसा करेगा उसे वैसा मिलेगा।

सुने ज्यादा बोले कम के फॉर्मूले को अपनाये

आज देखा जाए तो हर किसी व्यक्ति की जिंदगी में बहुत ही कम लोग होंगे जो उन्हें सुनना चाहेंगे, इसलिए लोगो को सुनने की आदत डाले। जब आप लोगो को सुनेंगे तो एक तो वहा से आप बहुत कुछ सीखेंगे और आप उस व्यक्ति के अच्छे दोस्त भी बन जाएंगे, जिसको आप सुन रहे हैं।

आज सबको यही दर्द हैं की कोई हाल पूछने वाला नहीं हैं, इसलिए अपना हाल बताने से पहले लोगो का हाल पूछने की आदत डाले।

सुने ज्यादा बोले कम के फॉर्मूले को अपनाये, ये फार्मूला आज दुनिया में बहुत ज्यादा काम कर रहा हैं, क्योंकि आज इस फॉर्मूले को अपनाकर लोग अपने दर्द को भूल चुके हैं।

दूसरों के नजरिये से भी देखने की कोशिश करे

आज जितने लोग हैं, उतने ही नजरिये हैं। कोई एक बात किसी के लिए गलत तो किसी के लिए सही हैं क्योंकि उनके नजरिये में फर्क हैं।

कभी ये मत सोचो की आप पूरी तरह से सही हैं और सामनेवाला गलत हैं क्योंकि ये सोच इंसान को कभी भी आगे बढ़ने नहीं देती हैं क्योंकि जिस दिन से आपने अपने आपको सबसे ज्यादा परफेक्ट मान लिया आप उसी दिन से सब करना छोड़ देंगे।

सामनेवाला क्या सोच रहा हैं, इस नजरिये से भी सोचे। आपका दोस्त क्या फील कर रहा हैं, ये भी सोचे क्योंकि सब अच्छा हैं, ये सोच लेना भी रिश्तों को कमजोर करने वाली बात हैं।

जब आप सामनेवाले की जगह पे जाके सोचेंगे तो आप ज्यादा अच्छे से सिचुएशन को समझ और संभाल पाएंगे।

दूसरों की इच्छाओ का सम्मान करे

सब कुछ अपने हिसाब से होना चाहिए, ऐसा कभी भी ना सोचे, क्योंकि देखा जाए तो ये पॉसिबल नहीं हैं। कब क्या होगा, कैसे होगा आपको या किसी को भी नहीं पता हैं इसलिए सामनेवाले की इच्छाओं का सम्मान करे।

सबकी ख़ुशी में भी अपनी ख़ुशी ढूंढें ना की सिर्फ अपनी ख़ुशी के बारे में सोचना और करना क्योंकि आज हर कोई आपसे जुड़ा हैं और ऐसे में यदि किसी को कोई तकलीफ होगी तो आपको ही बुरा लगेगा।

जीवन में प्रतियोगिता को बढ़ावा दे

लाइफ में यदि आप सफल होना चाहते हो तो प्रतियोगिता को बढ़ावा दे। अच्छा एक बात तो आप भी स्वीकारेंगे की हम सब कही ना कही जो बनते हैं, वह किसी ना किसी को देखकर ही बनते हैं इसलिए यदि थोड़ी प्रतियोगिता वाली भावना से काम किया जाए तो ज्यादा सफल होने के अवसर मिल सकते हैं।

अच्छा एक बात सोचो की आपके सारे दोस्त बहुत ज्यादा सफल हो तो क्या आप उनके जैसा बनना नहीं चाहेंगे, बिलकुल चाहेंगे इसलिए जब आप भी प्रतियोगिता में उतरेंगे तो आप और भी ज्यादा सफल होंगे।

जीवन में विकास तब होता हैं जब आपके अंदर और पाने की और करने की भूंख होगी परन्तु यदि आपके अंदर कुछ करने की इच्छा ही नहीं हैं तो आप लाइफ में कुछ करना ही नहीं चाहेंगे।

अपनी सोच को किसी पर ना थोपे

आज हर कोई एक आजाद लाइफ जीना चाहता हैं,ऐसे में ज्यादा टोका टोकी, किसी भी व्यक्ति को अंदर से कमजोर कर सकती हैं। आज हर कोई अपने हिसाब से जीना चाहता हैं, तो उसे जीने दीजिये। आपको बड़े होने के नाते सही दिशा दिखानी हैं, सामनेवाला कितना देखेगा, इस पर ध्यान नहीं देना हैं।

आज सबकी पसंद अलग -अलग हैं, तो आपको भी अपनी सोच किसी पे थोपनी नहीं चाहिए। अक्सर जब प्रॉब्लम आती हैं तो ज्यादातर लोग उस पर बिना किसी डिस्कशन किये कोई ना कोई गलत निर्णय सुना देते हैं, जिससे बात बनने के बजाय और भी ख़राब हो जाती हैं।

लड़ने के बजाय झुकना सीखे

अच्छा आप किसी एक व्यक्ति का नाम बता दीजिये जिसने लड़ाई करके कुछ हासिल किया हो, बल्कि लड़ाई करके उसने बहुत कुछ खोया ही होगा, इसलिए लड़ने के बजाय झुक जाए और अपने रिश्तों को संभाले रहे, यही जिंदगी का सही नियम हैं।

Share This :