Share This :

Why motivation is needed for everyone क्योंकि जिंदगी के हजार रंग हैं, कभी सुख का रंग तो कभी दुःख का रंग, ऐसे में कब कौन सा रंग देखने को मिलेगा नहीं पता हैं इसलिए motivation एक ऐसी सबकी जरुरत हैं जो समय पे ना मिले तो जिंदगी असफलता की और चल सकती हैं।

आपने भी feel किया होगा की ज्यादातर आपके आस -पास जो लोग होंगे वह आपकी छमता पे हमेशा संदेह करेंगे, और जब भी आप उनसे अपने future plan share करेंगे तो वह यही कहेंगे की ये मुश्किल हैं, हो सकता सच में मुश्किल हो, पर क्या बिना प्रयास किये जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना सही हैं।

हम सब को पता हैं सफलता मुफ्त में नहीं मिलती हैं इसके लिए दिन रात मेहनत करनी होती हैं। आपके पास कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आपको हर जगह support करेंगे, जो आपको सही रास्ता (guidance)दिखाएंगे।

Motivation की जरुरत इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि ये दुनिया नेगेटिविटी से भरी पड़ी हुयी हैं, और इंसान चाहकर भी ज्यादा टाइम तक सकारात्मक (Positive) नहीं रह सकता हैं।

Why motivation is needed for everyone
Why motivation is needed for everyone

Ease of achieving the goal (Goal प्राप्त करने में आसानी)

जिन लोगो को पता हैं की उन्हें LIFE में क्या करना हैं, क्या बनना हैं, ऐसे लोग जीवन में सदैव motivated रहते हैं और सदैव action mode में रहते हैं, ऐसे लोग जिंदगी में बहाना नहीं बनाते हैं, ऐसे लोग सदैव काम करने में विश्वास रखते हैं और ना ही अपनी असफलता का कारण किसी और को मानते है।

Think well and good to all (अच्छा और सबका भला सोचे)

हमेशा अच्छा सोचे, अपने mind की programming सोच समझ कर करे, आप इसमें जैसे बीज बोयेंगे वैसे ही फल आएंगे, हम सारे लोग अपने शरीर की गन्दगी को साफ़ करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं, पर अपने दिमाग की गन्दगी को साफ़ करने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं।

सबसे पहले अपने दिमाग में जमी गंदगी को साफ़ करे, इसके लिए आप मेन्टल ऐटिटूड की बुक्स का सहारा ले सकते हैं।

कहते हैं, जो देते हैं वही वापस लौट कर आता हैं, इसलिए कभी भी किसी के लिए कुछ गलत ना करे, क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आपको बहुत ज्यादा परेशानी में डाल सकती हैं।

अक्सर लोग दूसरों की कमियों को तो बहुत जल्दी नोटिस कर लेते हैं पर जब खुद की बारी आती हैं तो अपनी कमियों को अनदेखा कर देते हैं।

वैसे तो कोई भी परफेक्ट नहीं हैं, पर कितना अच्छा होगा जब हर कोई सबके लिए अच्छा सोचेगा, अच्छा करेगा तो आपके चारों और का माहौल ही अच्छा हो जाएगा।

Be happy (खुश रहे)

खुश रहना जीवन को जीने का एक सही रास्ता हैं, जो व्यक्ति हमेशा हर माहौल में खुश रहते हैं, उत्साहित रहते हैं, वो लोग खुद तो मोटिवेटेड रहते हैं, अपने आस -पास के लोगो को भी मोटिवेटेड रहने में हेल्प करते हैं।

जीवन में सुख – दुःख सब हैं, पर आप जिंदगी को जिंदादिली से जीने आये हैं, और यदि आप ऐसे ही परेशान, दुखी और निराशावादी रहेंगे तो ना ही खुद को खुश रख पाएंगे और ना ही आप किसी और को ख़ुशी दे पाएंगे इसलिए मुस्कराना सीखिए, वजह चाहे छोटी हो बड़ी, तभी आप अपनी जिंदगी को और बेहतर बना पाएंगे।

Be Self Motivated (स्वयं प्रेरित रहें)

एक बात सबसे important हैं, की आपको हर दिन कोई प्रेरित (motivate) करने नहीं आएंगे क्योंकि और लोग भी आपके जैसे हैं, उनकी जिंदगी में भी उतार -चढाव हैं, इसलिए खुद से मोटिवेटेड (motivated) रहिये। आप जितना अच्छा फील करेंगे आपके साथ उतना ही अच्छा होता चला जाएगा।

What discourages people (लोगो को कौन सी बात हतोत्साहित करती हैं)

Don’t let anyone down (किसी को नीचा ना दिखाए)

अक्सर ज्यादातर लोग अपने को अच्छा दिखाने के चक्कर में सामने वाले को नीचा दिखाने में लग जाते हैं जो की बहुत गलत बात हैं। लाइफ में आप चाहे कितने भी ऊँचे उठ जाए, पर किसी को नीचा ना महसूस करवाए।

Do not exploit anyone (किसी का शोषण ना करे)

आप चाहे जहा पे हो, पर ऐसा कोई काम ना करे जिससे किसी का शोषण हो। आज देखा जाए शोषण की शुरुआत घर से ही हो जाती हैं और ये बाहर तक जाती हैं, क्योंकि आज लोगो में नैतिकता ख़तम हो चुकी हैं।

आज हर कोई अपने लिए जी रहा हैं, कोई दुखी हो तो दुखी हो, कोई भूँखा – परेशान हो तो हो, इस बात से किसी कोई कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।

Don’t compare anyone (किसी से किसी की तुलना ना करे)

जब हाथ की पांचो उंगलिया बराबर नहीं होती हैं तो सभी कैसे एक बराबर हो सकते हैं इसलिए जीवन में किसी की किसी की तुलना ना करे, की उसके पास तो ये हैं, मेरे पास ये हैं, इन सब बातों से सिर्फ नेगेटिविटी फैलती हैं और कुछ नहीं मिलता हैं।

Don’t underestimate someone’s importance (किसी के महत्व को कम ना समझे)

दुनिया में किसी को बेकार न समझे, हर किसी का अपना एक महत्व हैं, इसलिए कभी भी किसी के पद प्रतिष्ठा को देखकर उसे महत्व ना दे। कभी भी किसी के रहन -सहन और उसके कपड़ो से जज ना करे।

Don’t let love and respect be lacking (प्यार और सम्मान की कमी ना होने दे)

आज दुनिया में ऐसे कम धन पति हैं जो किसी और के लिए कुछ कर सके। आज सब अपने लिए कमा रहे हैं। आप किसी को कुछ दे पाए या ना दे पाए , प्यार और सम्मान की कमी कभी भी ना होने देना।

जब आपसे कोई मिले तो अच्छा फील करे, और बार -बार आपसे मिलना चाहे।

Share This :