Share This :

Life में कुछ भी स्थायी (permanent) नहीं हैं ऐसे में हम सब को आने वाले समय के लिए तैयार रहना चाहिए, ऐसे में How to face Problems एक कॉमन विषय (common subject)हैं।

आज ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा जो ये कहे की उसकी life में सब कुछ ठीक हैं, या आने वाले समय में सब कुछ ठीक रहने वाला हैं।

Life, जो की करोङो वर्षो की तपस्या के बाद मिलती हैं। पर मानज जीवन को जीना उससे भी मुश्किल काम हैं । वास्तव में मानव जीवन मिलना सबसे सौभाग्य की बात हैं, पर इसे जीना इतना आसान नहीं हैं ।

यदि हम में से कोई भी व्यक्ति कहे की हमारी जिंदगी में सब कुछ ठीक हैं और आने वाले कल में भी सब ठीक रहेगा तो ये कही ना कही पूर्ण रूप से झूठ हैं । इसलिए सबसे पहले तो हम सब को ये accept करना होगा की Life एक सिक्का (coin) हैं, जिसके दो पहलू हैं, जिसमे एक तरफ अगर सुख (happiness) हैं तो दूसरी तरफ दुख (sadness) भी हैं ।

आज problem को face करना इसलिए भी आना चाहिए क्योंकि जो (Parents) आज आपकी हर problem को अपने ऊपर ले लेते हैं, यदि कल वह नहीं हुए, तब कैसे होगा । ये चिंता सब को होती हैं , चाहे वह खुद को लेकर हो या फिर अपने kids and family को लेकर चिंता हो ।

आज self depend का जमाना हैं, सब को अपनी Life में बहुत से challenges भी लेने पड़ते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए खुद को भी तैयार करना पड़ता हैं ।

आज कोई भी हो चाहे बड़ा आदमी हो या छोटा आदमी , गरीब हो या अमीर , सबको ही लाइफ में कुछ problem को face and manage करना ही पड़ता हैं।

ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हैं जो problem and difficulties में ना हो । अपने आज को हमेशा सही रास्ते पर रखे और जीवन में और बेहतर करने की कोशिश करे जिससे आपका आने वाला कल अच्छा और शांति पूर्ण हो , जिसमे कोई problem ना हो ।

एक बात ये भी हैं, की कुछ लोग जानबूझकर problems को दावत (invitation) देते हैं, तो ऐसे में यही सुझाव हैं कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं या Life में करना चाहते हैं, उसके लिए पहले से ही अपनों के साथ या किसी अनुभवी व्यक्ति से proper विचार विमर्श (discussion) कर ले ।

Problem को face करना तो आना ही चाहिए बल्कि ये भी आना चाहिए की हम Life में ऐसा क्या करे, या किस राह को चुने जिस पर problem ना आये ।

How to face Problems
How to face Problems

जो लोग ऐसा सोचते हैं कि दुनिया में हम ही सबसे ज्यादा परेशान हैं, वह भी कही ना कही गलत हैं ।

आप अपने आस – पास जैसा माहौल देखते हैं, आप वैसा ही feel करते हैं, जैसे यदि आप कही घूमने जाते हैं, तो आप उसी mood में आ जाते हैं और जब आप हॉस्पिटल में किसी को देखने जाते हैं, तो आप उस माहौल को feel करने लगते हैं, जो की आपके चेहरे पर साफ़ -साफ़ दिखाई देने लगता हैं ।

प्रॉब्लम को फेस करने के उपाय

  1. सबसे पहले अपनी प्रोब्लेम्स को किसी अपने dear one से share करे, आज हर व्यक्ति अपने आप में इतना ज्यादा रिज़र्व हो गया है, ना ही वह अपनी problems किसी से कहता हैं, और ना ही किसी की problems को सुनना पसंद करता हैं ।
  2. आज दुनिया में ऐसी कोई problem नहीं हैं, जिसे एक जुट होकर ख़तम ना किया जा सके । यदि आप उस problem को जड़ से नहीं ख़तम कर पाएंगे पर आप अपने dear one को उस problem को face करने का कोई ना कोई उपाय निकालने में जरूर सक्षम होंगे ।
  3. मिलजुल कर साथ रहे, जिससे बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम भी छोटी लगे ।
  4. सबसे पहले तो ये समझे किसी भी problem (reason behind the problem) का कारण क्या हैं, जब भी हमारे जीवन में कोई भी problem आती हैं, तो उसकी शुरुवात (starting) कही ना कही पहले ही हो चुकी होती हैं, पर हम उसे देख नहीं पाते हैं या कई बार अनदेखा कर देते हैं।
  5. कुछ चीजे आप समय पर छोड़ दे , कोई भी छोटी problem भी कभी -कभी हमे बहुत बड़ी लगती हैं । और कभी -कभी आपको जो आज प्रॉब्लम लग रही है, हो सकता हैं, समय के साथ वह ही सबसे अच्छा हो जाए, मतलब कभी कभी हम किसी भी बात को या चीज को प्रॉब्लम मान लेते हैं, पर वास्तव में वह प्रॉब्लम नहीं होती हैं , इसलिए किसी भी बात को हर तरफ से सोचे और उस पर विचार करें।
  6. आज दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपनी खुद की गलती क्यों नहीं देता हैं, क्योंकि उसे अपने गलती, गलती नहीं लगती हैं, यदि उसे अपनी गलती लगे तो वह उस काम को करे ही ना।
  7. लाइफ में आप जो कुछ भी चाहते हैं, वह आपको ना मिलना भी तो एक तरह की प्रॉब्लम ही हैं और इस सबसे हम सब कही ना कही पूरी उम्र जूझते रहते हैं।
  8. एक बात हमेशा ध्यान रखना की समय से पहले और किस्मत से ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा इसलिए अपनी मेहनत करें पर फल पर ज्यादा विचार ना करें, हालांकि ये मुश्किल हैं, जब हम मेहनत करते हैं, तो हम फल की भी इच्छा रखते हैं, और इसी कारण जब हमे कुछ नहीं मिलता हैं, तो हम परेशान और दुखी हो जाते हैं ।
  9. लाइफ को जितना सच्चाई से जियोगे उतना ही खुश रहोगे, मतलब अपनी जिंदगी की नींव कभी झूठ से मत बनाना क्योंकि नीवं कमजोर हुयी तो इमारत भी कमजोर होंगी।
  10. जब हम लाइफ में झूठ का सहारा लेते हैं, तो कुछ पल के लिए आप उस problem से बच जाते हैं, पर आने वाले समय में आप उस समस्या में फिर से पड़ सकते हैं ।
  11. इसलिए अपने रिश्तों में सच्चाई रखे, एक दूसरे के लिए प्यार रखे , ऐसा करने से आपका मन भी खुश रहेगा और जीवन में आने वाले कईयों प्रोब्लेम्स से भी आप बचे रहेंगे । अपने काम से काम रखे, जब आपसे को हेल्प मांगे तो आप उसकी हेल्प करने का पूरा प्रयास करें ।

Problem को face करना भी एक art हैं, जो की सबको नहीं आती हैं, कुछ लोग ख़राब सिचुएशन के आने पर भागने लगते हैं, जो की सही नहीं हैं , पर देखा जाए उनकी गलती भी नहीं हैं, हर व्यक्ति की छमता अलग -अलग होती हैं , कोई आसानी से बड़ी problem को भी face कर लेता हैं और कोई छोटी सी भी problem में घबरा जाता हैं ।

प्रॉब्लम को फेस करने के लिए बचपन से करें तैयारी

जो लोग अपने बच्चो को ये कह कर दुनिया दारी नहीं बताते हैं, की ये छोटा हैं या छोटी है , ऐसे लोग कही ना कही अपने बच्चे को पढ़ना लिखना तो सिखा रहे हैं पर जिंदगी को कैसे जीना हैं ये नहीं बता रहे हैं ।

आप बच्चो को बचपन से अच्छे -बुरे, सुख- दुःख , अपना -पराया और जीवन के बारे में बताये। बच्चे शारीरिक रूप में चाहे जितने कमजोर हो , पर मन से उन्हें मजबूत बनाये, जिससे किसी भी ख़राब सिचुएशन में वह धैर्य के साथ प्रॉब्लम को फेस कर सके ।

अपने बच्चो में ये qualities बचपन (childhood) से ही develop करें – धैर्य, दया, धर्म, भाई-चारा, बड़ो के प्रति आदर और समाज के लिए कुछ करने की चाहत इत्यादि।

Life is precious so please enjoy every moment.

Share This :